शिया पीजी कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया, छात्रों को टी-शर्ट और सर्टिफिकेट वितरित

लखनऊ। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर शिया पीजी कॉलेज में विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया। कॉलेज के प्राचार्य के निर्देश पर सुबह 6:30 बजे से योग अभ्यास की शुरुआत हुई, जिसमें छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।कार्यक्रम की शुरुआत लखनऊ विश्वविद्यालय की डॉ. अंजली शर्मा और शिया लॉ कॉलेज के डॉ. वहीद आलम के नेतृत्व में हुई। योगाभ्यास के दौरान छात्रों को शुद्ध पेयजल की व्यवस्था दी गई और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा गया।
योग दिवस के अवसर पर प्रतिभाग करने वाले सभी छात्रों को कॉलेज की ओर से विशेष योग टी-शर्ट और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कॉलेज प्रबंधन ने इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी शिक्षकों और कर्मचारियों का आभार जताया।
योग से ही स्वस्थ जीवन की राह संभव है – शिया कॉलेज प्रशासन