पत्रकारों की आवाज़ बनेंगे मंत्री मयंकेश्वर, कहा—पेंशन पर करूंगा मुख्‍यमंत्री से वकालत

पत्रकारों की आवाज़ बनेंगे मंत्री मयंकेश्वर, कहा—पेंशन पर करूंगा मुख्‍यमंत्री से वकालत

लखनऊ। मजदूर दिवस के अवसर पर यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन और यूपी प्रेस क्लब की संयुक्त सभा में पत्रकारों की समस्याओं को लेकर जमकर मंथन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए प्रदेश सरकार के संसदीय कार्य एवं चिकित्सा स्वास्थ्य राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने भरोसा दिलाया कि पत्रकारों की पेंशन समेत अन्य मांगों को लेकर वह मुख्यमंत्री से एक वकील की तरह पैरवी करेंगे। सभा में मंत्री ने प्रेस क्लब में पत्रकारों के लिए वाटर कूलर लगवाने की घोषणा करते हुए कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और पत्रकारों की समस्याओं का समाधान सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए। कार्यक्रम के दौरान यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की ओर से पत्रकारों की लंबित पेंशन योजना, पत्रकार सुरक्षा कानून, पीजीआई में मुफ्त इलाज, त्रिपक्षीय निगरानी समिति का गठन और सस्ते भूखंड उपलब्ध कराने जैसी प्रमुख मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।

यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष हसीब सिद्दीकी ने छोटे व मझोले समाचार पत्रों के लिए विज्ञापन कोटा तय करने, वेब आधारित मीडिया को मान्यता देने तथा दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को आर्थिक सहायता की नियमावली बनाने की भी मांग की। इस मौके पर इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष के. विक्रम राव ने कहा कि पत्रकारों को बुद्धिजीवी कहना उचित नहीं, वे श्रमजीवी हैं और उन्हें उसी रूप में अधिकार और सम्मान मिलना चाहिए। यूपी प्रेस क्लब के अध्यक्ष रविंद्र सिंह ने पत्रकार पेंशन को सरकार से तत्काल लागू करने की मांग दोहराई। इसके अलावा यूनियन ने आयुष्मान योजना के प्रभावी क्रियान्वयन, पत्रकारों को रेल किराए में छूट की बहाली, टोल टैक्स में राहत और प्रेस काउंसिल की जगह मीडिया काउंसिल गठित किए जाने की मांगें भी रखीं। कार्यक्रम की शुरुआत में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रस्ताव में भारत सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों का समर्थन किया गया। सभा में शिव शरण सिंह, प्रेम कांत तिवारी, देवराज सिंह, विश्व देव राव समेत कई वरिष्ठ पत्रकारों ने भी अपने विचार रखे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *