मुख्य अभियंता सुनील कपूर पहुंचे जीपीआरए उपकेंद्र का निरीक्षण करने

लखनऊ–शनिवार को बिजली विभाग के मुख्य अभियंता ने बिजली विभाग के कर्मचारियों की कार्यप्रणाली की जांच के लिए जीपीआरए जानकीपुरम विद्युत उपकेन्द्र पर पहुंचे और औचक निरीक्षण कर निर्देश दिए की ओटीएस में बड़े बकाएदारो का रिकॉर्ड बना कर उनको सूचना दिए जाए ताकि उनको 8 नवंबर 2023 से चल रही ओटीएस योजना का लाभ उठा सके। जीपीआरए जानकीपुरम विद्युत उपकेन्द्र पर पहुंचे विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता सुनील कपूर और उनका साथ दिया बीकेटी अधिशासी अभियन्ता डी पी सिंह ने जीपीआरए विद्युत उपकेंद्र का औचक निरीक्षण कर विद्युत कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
मुख्य अभियंता ने ओटीएस में उपभोक्ताओं के विद्युत बिलों का समाधान करने के साथ ही कैंप लगाकर ज्यादा से ज्यादा बकाया विद्युत बिल जमा कराने का निर्देश दिया। कर्मचारियों से विद्युत उपकेंद्र में आने वाली दिक्कतों के बारे में जानकारी हासिल किया। कर्मचारियों को निर्देशित किया कि लंबे बकायेदारों को ओटीएस योजना का लाभ के लिए फोन द्वारा सूचना दिया जाय ताकि वह ब्याज माफी का लाभ उठा सके और बकाए विद्युत बिल को जमा कर सके।
मुख्य अभियंता ने न्यू कैंपस उपकेंद्र और इंटीग्रल उपकेंद्र के भारवामऊ गांव पहुंच कर ओटीएस कैंप का जायज़ा लिया और गांव मे लगे ट्रांसफार्मर के ओवरलोड कम करने के संबंध में कर्मचारियों से जानकारी हासिल की तथा विद्युत लोड डिवाइड करने संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया। मुख्य अभियंता ने केंद्र सरकार की आरडीएसएस परियोजना हर घर बिजली हेतु नई विद्युत लाइन बिछाने हेतु सर्वे के संबंध में जानकारी हासिल कर आवश्यक विद्युत कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान एसडीओ विजय तिवारी , जेई विशाल चौधरी , जेई संदीप यादव , वीरेंद्र यादव और सभी संविदा स्टाफ मौके पर मौजूद था ।